जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के धनियांमऊ पुल के पास एक बोलोरों गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा और भतीजा दोनों लोग घायल हो गए। वही रास्ते से जा रहे कठार ग्राम प्रधान अवनीश सिंह ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए और दवा इलाज करवाया।
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के रारीकलां गांव निवासी राकेश चौहान उर्फ भवन और उनका भतीजा गोरख दोनों एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे। घायल राकेश चौहान की माने तो जिस बोलोरों गाड़ी से उनके बाइक में धक्का लगा उसका नंम्बर प्लेट टूटकर गिर पड़ा जिसे वह अपने कब्जे में लिए है।