जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में शनिवार की अर्द्ध रात्रि छत पर सोते समय दबंगों ने एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के चाचा की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
घायल युवक के चाचा रवीन्द्र कुमार के अनुसार वह और उनका भतीजा 27 वर्षीय गुलशन कुमार पुत्र राजेन्द्र घर की छत पर सोए थे। रात्रि करीब साढ़े बारह बजे उनका भतीजा गुलशन चीखने चिल्लाने की आवाज वह जाग गए। गुलशन के पास पहुंचे तो हमलावर उसके भतीजे को चाकू मारने के बाद बाहर की सीढ़ी से भाग लिये। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल गुलशन को लेकर पीएचसी सोंधी पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने गुलशन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि घायल युवक के चाचा रवीन्द्र की तहरीर पर पूर्व प्रधान समेत तीन लोगों के विरुद्ध धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।