Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने रामेश्वरम महादेव मंदिर का किया निरीक्षण

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने रामेश्वरम महादेव मंदिर का किया निरीक्षण

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी पर सई गोमती नदी के संगम पर स्थित रामेश्वरम महादेव के मंदिर का पुलिस अधीक्षक ने सावन मास में शुरू होने वाले जलाभिषेक के लिए शनिवार देर शाम निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

डॉ अजय पाल शर्मा ने नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष हिदायत दी। जलमग्न परिसर में से पानी निकालने का भी निर्देश दिया। साथ मे कावड़़ व बैरियर को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा स्नान करते समय प्रशासन को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है जिससे डूबने से कोई दुर्घटना ना हो। उन्होंने महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए भी दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर सीओ केराकत गौरव शर्मा ,एसपी सिटी बृजेश कुमार ,थानाध्यक्ष जलालपुर रामसरिख गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!