जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बडौना गांव में सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
क्षेत्र के बडौना गांव में सरपतहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अबू मोहम्मद पुत्र खुरदुल व उक्त गांव निवासी 40 वर्षीय पारस पुत्र बाबूलाल रविवार की सुबह बाइक से शाहगंज आ रहें थे।कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रहें ट्रैक्टर से टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।