जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो लोगों को गोवंश के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से मैजिक वाहन एवं दो गोवंश भी बरामद किया है।
रामपुर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय सहनपुर गांव के पास अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सहनपुर नहर पुलिया के पास एक मैजिक गाड़ी तेजी से रामपुर की ओर आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने मैजिक को रोका, मैजिक में आगे पांच बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया। पीछे बैठे तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर कबूतर पुत्र छोटे अली और राजू पुत्र छोटे अली,जमील उर्फ विब्वी पुत्र छोटे अली निवासीगण सहनपुर वार्ड नं0 (5) थाना रामपुर जनपद जौनपुर कूद कर भाग गए। मैजिक के अन्दर देखा तो गाड़ी में दो गौंवशों को क्रूरता पूर्वक बांधा गया था। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त मणिशंकर मिश्रा उर्फ रिंकू पुत्र चुगुद्दू मिश्रा निवासी परियत (टिकरान) थाना बरसठी जौनपुर, राकेश माली पुत्र मुरली माली निवासी परियत (मलियान) थाना बरसठी जौनपुर को उसके किये गये अपराध का बोध कराते हुए धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम 05 के तहत गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के अलावा सब इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह, पारसनाथ सिंह हेड कांस्टेबल दीपक सिंह कांस्टेबल दीपक गौड़ शामिल रहे।