याकूब अली रिपोर्टर
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी पुलिस चौकी अंतर्गत बड़ेरी बाजार में राकेश यादव उर्फ लल्लू अखिलेश यादव का पुश्तैनी मकान है। जिनके पट्टीदार उमेश यादव ने उसी मकान को अपना बताकर विपक्षी रमेश कुमार सरोज को बैनामा किया था। जिसमें अभी तक रमेश कुमार सरोज काबिज नहीं थे। काफी दिनों से कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा था। रविवार को जब रमेश कुमार सरोज कब्जे के लिए मकान में पहुंचे तो अखिलेश यादव और राकेश यादव से विवाद हो गया। राकेश यादव का कहना है कि आपने जिससे मकान का बैनामा करवाया है उनसे मागों, जहां उनका होगा आपको देंगे। और हदबंदी करवा कर अपना हिस्सा ले लो। लेकिन रमेश सरोज का कहना है कि इसी मकान का मैंने रजिस्ट्री कराया है और इसी को कब्जा करूंगा घर से चारपाई और गृहस्थी का सामान लाकर मकान में रख दिए। जिससे दोनों पक्षों में बात बढ़ गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची बरसठी पुलिस एवं बड़ेरी पुलिस चौकी इंचार्ज मामले को गंभीरता से देखते हुए दोनों पक्षों को थाने ले गये और दोनों कमरों में ताला लगा दिया। पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।