जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस अपनी पीठ थपथपा ने के लिए नए हथकंडे अपना रही है। चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी युवक को गांजे में चालान कर दिया गया। पुलिस के उच्चाधिकारी जनता का भरोसा जीतने के लिए उनसे शालीनता पूर्वक व्यवहार व शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही का निर्देश दे रहे हैं ।वही कुछ अधिकारी घटनाओं का अल्पीकरण या घटना कुछ और मुकदमा कुछ और दर्ज कर अधिकारियों की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
वाह रे मड़ियाहूं पुलिस चोरी के आरोपी को बनाया गांजा तस्कर एक किलो 100 ग्राम गाजा दिखाकर किया चालान।
बताया जाता है कि गुरुवार शाम को नगर के सदरगंज वार्ड स्थित राम जानकी मंदिर से सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी गोलू सिंह पुत्र संतोष सिंह मंदिर परिसर में चोरी का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़ कर मड़ियाहूँ पुलिस को सौंप दिया। पुलिस युवक को बाइक से कोतवाली लेकर आई। जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। शुक्रवार को मड़ियाहूँ पुलिस ने जोगापुर नहर पुलिया के पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ युवक की गिरफ्तारी दिखा कर एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया। क्षेत्र में पुलिस का यह कारनामा चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी चाेब सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो गलत हुआ है ।जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।