जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार में दो दिन पूर्व 40 वर्षीय युवक की शराब पीने में हुए विवाद को लेकर हत्या हो जाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो बाइक बरामद किया है। जिसमें से स्कूटी युवक के शव को ठिकाने लगाने में प्रयोग किया गया था।
थाना क्षेत्र के हसिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह उर्फ बिन्नी कि दो दिन पहले कुछ लोगों ने उठाकर मियांचक बाजार के एक कमरे में ले गए जहां पहले शराब पिया उसके बाद विवाद होने पर उसकी मारकर हत्या कर दिया गया। आरोप तो यहां तक लगाया गया कि उसकी विद्युत करेंट लगाकर मौत के घाट उतारा गया। हत्यारों ने युवक की मौत के बाद उसे स्कूटी पर रखकर मियांचक बाजार से थोड़ी दूर पर फेंककर भाग गए। शव को फेंकते हुए ग्रामीणों ने देखा तो शोरगुल मचाया। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर तलाश कर रही थी। गुरुवार को थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर धर्मदेव प्रसाद यादव एवं कांस्टेबलों ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त रमेश सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी कान्हपुर थाना बरसठी जौनपुर, विनय कुमार मौर्या पुत्र विदेशी मौर्या निवासी हसिया थाना बरसठी जौनपुर, सन्तोष मिश्रा पुत्र स्व लक्ष्मीशंकर मिंश्रा निवासी हसिया थाना बरसठी जौनपुर, वेदी सिंह पुत्र स्व कुन्न्रू बिन्द थाना बरसठी जौनपुर को भैसहा से एक स्कूटी नं. UP62CM6380 होण्डा एक्टिवा व एक मोटरसाइकिल नं. UP62CM3527 होण़्डा साइन के साथ गिरफ्तार कर कारण बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान सब इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, अजय कुमार चौबे, कांस्टेबल अंकित राय, चंचल यादव, पीयूष यादव, सुरेश यादव रहे।