Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। योग से होती है निरोगी काया – कपिल मुनि।

जौनपुर। योग से होती है निरोगी काया – कपिल मुनि।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के सौजन्य एवम नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि की अध्यक्षता में नगर के कटरा स्थित सृष्टि पैलेस में योग दिवस पर सुबह 6 बजे योग का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस दौरान योगाचार्य पं. हरगोविंद तिवारी द्वारा योग के अनेकों गुर सिखाए गए। जिनमे प्रमुख रूप से पद्मासन, बज्रआसन, हलासन, आत्मा, लीवर, किडनी, क्रिया, प्राणायाम, नाडीशोधन, सूर्य नमस्कार, ऊ ध्वनि, आदि शामिल रहे। जिसको मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस योग को किया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन कपिल मुनि ने बोलते हुए कहा कि योग से शरीर निरोगी और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इस योग दिवस पर नगर पालिका द्वारा विशेष शिविर को आयोजित किया गया। जिससे लोगो में योग के प्रति जागरूकता आए और लोगो का योग के प्रति रुझान बढ़े। इसी लिए वर्तमान भाजपा सरकार ने योग दिवस पर ऐसा आयोजन किया है।

जिससे लोग स्वस्थ और प्रसन्नचित्त के साथ ही निरोग रहे। इस दौरान योगाचार्य पं. हरगोविंद तिवारी ने योग के फायदे गिनवाते हुए बताया कि ये शरीर पाच तत्व से निर्मित है। इसमें किसी भी तत्व के अनबैलेंस होने पर शरीर में वात पित्त कफ बिगड़ जाते हैं और अनेक बीमारियां आ जाती है । जिसे दूर करने के लिए हमारे शास्त्र में योग को बताया गया है। योग से ही निरोगी जीवन जिया जा सकता है। एक शरीर को रोज 6 लीटर पानी की जरूरत होती है। जिसका सेवन सभी को करना चाहिए। नियमित योग करने से लंबा और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। इस दौरान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिल मुनि, संतोष मिश्रा, संतोष गुप्त, बिजेंद्र जायसवाल, कुलदीप गुप्त, मनीष तिवारी, राजकुमार जायसवाल, सूर्यलाल जायसवाल, एजाज अहमद, राजीव गुप्त समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!