Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सम्मान समारोह के कर्ज को विकास के रूप में जल्द ही लौटाऊंगा-कपिल मुनि।

जौनपुर। सम्मान समारोह के कर्ज को विकास के रूप में जल्द ही लौटाऊंगा-कपिल मुनि।

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कपिल मुनि व सभी 25 सदस्यों का वार्ड संख्या 16 व 17 सरोखनपुर में लोगो द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान चेयरमैन कपिल मुनि ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों वार्डो के सम्मानित नागरिकों द्वारा जो अभूतपूर्व स्वागत अभिनन्दन किया गया उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। मैं इस सम्मान को आपके वार्ड का विकास करके पुनः आशीर्वाद लेने इसी स्थान पर आऊँगा। मैं कहने से अधिक कार्य करने में विश्वास करता हूँ। सबसे कम समय में सबसे तेज गति से यहां पर चतुर्दिक विकास करके दिखाऊंगा। इस अवसर पर भाजपा नेता द्विजेन्द्र नाथ त्रिपाठी, गिरीश शर्मा तथा विहिप नेता विश्वम्भर दुबे ने भी विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व चेयरमैन का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करने के साथ ही उन्हें प्रमोद दुबे व दोनो सभासदों द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दूबे द्वारा किया गया। अंत में दोनो सभासद सरोजा देवी व रमेश बिंद ने मौजूद लोगो का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभासद रमेश विन्द, सभासद सरोजा देवी, मंगला चौहान, बाबा चौहान, पूर्व प्रधान रामअभिलाष, प्रधान नीतू तिवारी, अनिल चौबे, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी चंदन, राकेश कुमार दूबे, डॉ रवि कांत पांडेय, देवी प्रसाद पांडेय, प्रमोद कुमार मिश्र, प्रेम चन्द्र मौर्य, निरंजन सिंह, चन्द्रेश्वर चौहान, जितेंद्र सिंह, राधेश्याम चौहान, मान सिंह बूथ अध्यक्ष, लालजी चौहान सेक्टर प्रमुख, राहुल दूबे, जय सिंह यादव, चानक लाल यादव, आशीष गौतम, नेहरू युवा मंडल , इंद्रजीत विन्द, शमसेर, हीरालाल विन्द बूथ अध्यक्ष, चंद्रभान कोटेदार, जीतम सिंह, रामसिंगार पांडेय, राधेश्याम मिश्रा, राम सहारे विन्द, लाल बहादुर चौहान, उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!