जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में एक दुकान पर आशा ज्योति खैनी की बिक्री अवैध रूप में नकली होने के कारण पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र को मुखबिर खास से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में स्थित पवन किराना स्टोर पर मालिक भगेलु राम पुत्र सरजू राम निवासी कान्हपुर दुकान खोल रखा है। जिस पर आशा ज्योति खैनी को नकली बिक्री कर रहा है। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा के निर्देशन पर एस आई राजकुमार यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने दुकान पर छापा मारकर ए.जे. तंबाकू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की नकली आशा ज्योति सुर्ती बेचने का कारोबार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। दुकान से 1361 पैकेट सुर्ती भी बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया और पकड़े गए आरोपी को थाने पर लाकर उसके खिलाफ समुचित धारा 63/65 काँपी राइट एक्ट मे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
*