जौनपुर(08फर.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को दूसरी पाली में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए। कार्य में अनियमितता बरतने पर एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किया गया। जांच से परीक्षा केंद्रों पर हडकंप मचा रहा।
रामअधार इंटर कालेज रसूलपुर केंद्र पर परीक्षा ड्यूटी कर रहे एक कक्ष निरीक्षक द्वारा अनियमितता बरते जाने पर उसे कार्यमुक्त कर दिया गया। राजनाथ इंटर कालेज मडियांहू केंद्र पर दूसरी पाली में एक छात्र को नकल करते पाए जाने पर उसका रस्टीकेशन कर दिय। सरोज विद्या शंकर इंटर कालेज सुजानगंज केंद्र पर एक छात्रा कुछ उत्तर लिखकर ले आई थी। डीआईओएस की निरीक्षण के दौरान उसका रस्टीकेशन कर दिया गया। बाबा प्रेमदास इंटर कालेज मधुपुर मछलीशहर एक कमरे में अफरातफरी का माहौल रहा। कमरे में अंधेरा था। एक छात्र के पेपर पर कुछ लिखा था। उसका रस्टीकेशन डीआइओएस ने रस्टीकेशन कर दिया। सीसी टीवी कैमरा में देखने पर कमरे में अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया। अनियमितता की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुुति किया है। डीआईओएस डा. बृजेश मिश्र ने बताया कि केंद्र डिबार करने के लिए बोर्ड आफिस और डीएम को लिख दिया गया है।
Home / Latest / जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में एक कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त, तीन छात्र नकल करते पकड़े गए,एक परीक्षा केंद्र को डिबार करने की संस्तुति