जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के रामपुर बाजार में फूड विभाग की अधिकारी तुलिका शर्मा ने कई दुकानो पर छापा मारा। सभी दुकानदारों की लाइसेन्स चेकिंग की और गड़बड़ी पर नसीहत देते हुए छोड़ दी।
रामपुर बाजार में मंगलवार की दोपहर फूड विभाग की अधिकारी तुलिका शर्मा अनन्या चायनिज फूड कार्नर, जय मां लक्ष्मी किराना एण्ड जनरल स्टोर, अजय मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण कर लाइसेंस की जांच किया। जय लक्ष्मी किराना एवं जनरल स्टोर पर डेटस्पायरी की मसाला पकड़ने पर जमकर बरसी और हिदायत देकर छोड़ दिया। जबकि अनन्या चायनिज के दुकानदार को दो किस्म का प्लेट रखने का हिदायत दिया। अभिषेक मेडिकल की दुकान पर खाद्य पदार्थ मिलने पर लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी श्रीमती शर्मा ने कहा कि जितने मेडिकल की दुकान पर खाद्य पदार्थ रखा है सभी लोगों को फूड लाइसेंस बनवाना जरूरी है।