जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जिलाधिकारी अनुज झा ने अचानक निरीक्षण किया। डीएम ने सभी अभिलेखो, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर कम्प्यूटर कक्ष में कार्य कर रहे है कर्मचारियो एवं अधिकारियो से एमवाईसी के विषय में जानकरी किया जिसका कर्मचारियों ने सही जबाब नहीं दे पायी। इसंजीविनी के विषय में जानकरी लेने पर कम्प्यूटर कक्ष में कार्य कर रहे अधिकारी ने बताया कि 11मे से आठ फीड हो गया है तीन अभी लागिंग नही हुई है। पत्रकारो की टीम जिलाधिकारी से दवा व वैकसिन के विषय में पुछा तो उन्होने बताया कि एक भी दवा नहीं है जल्द ही उपलब्ध हो जायेगी। अल्ट्रा साउन्ड के विषय में पूछने पर उन्होने बताया कि जिले पर इसकी ब्यवस्था है। जो डाक्टर सीएचसी पर मौजूद नहीं थे उनको संज्ञान में लेने की बात कही है। जिलाधिकारी के चले जाने के बाद सीएचसी के अधिकारी, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।