जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव में प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख निधि से ग्रामीणों को आने जाने के लिए इंटरलॉकिंग लगाई गई थी। लेकिन रात के अंधेरे में काफी संख्या में पहुंची गांव की मनभर महिलाओं ने इंटरलॉकिंग ईंट को उखाड़ कर अपने घर उठा ले गए।
रामपुर विकासखंड के गोरा पट्टी गांव में क्षेत्र पंचायत प्रमुख निधि से इंटरलॉकिंग का निर्माण हो रहा था दिन के उजाले में गांव में बन रहे रास्ते का विरोध कोई नहीं कर सका। लेकिन रविवार की रात कुछ गांव के मनबढ़ो द्वारा यह कहते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख निधि द्वारा लगाई गई खड़जे को उखाड़ कर फेंक दिया गया कि हम लोगों को रास्ता नहीं चाहिए वही कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि निजी जमीन से खड़ंजा बनवाया गया है। जिसके कारण खड़ंजा महिलाओं ने उखाड़ दिया। बताया जाता है कि भारी संख्या में इंटरलॉकिंग को उखाड़ने में महिलाए शामिल रही। 50 मीटर इंटरलॉकिंग को महिलाओं ने अपने घर उखाड़ कर उठा लें गई है।