जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद मोदनवाल उर्फ लवकुश के तीन पुत्रों पर जिम से लौटते समय दर्जन भर लोगों ने हमला बोल दिया । हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताते हैं कि नगर के मो0 नईगंज निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद मोदनवाल के पुत्र जय गुप्ता( 27), सचिन गुप्ता (26), हर्ष गुप्ता (21) सुबह दस बजे मोहल्ला सरायरुस्तम स्थित एक जिम से लौट रहे थे जैसे ही वह कुछ दूर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगा कर बैठे दर्जन से अधिक दबंगो ने लाठी ,डंडा आदि से हमला करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिए। जब तक तीनों कुछ समझ पाते तब तक हमलावर बर्बरता पूर्वक मारपीट कर फरार हो गए। सूचना पर मुंगरा पुलिस के पहुंचते ही दबंग अपना मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तीन बाइक को अपने कब्जे में लेकर घायल अवस्था में पड़े जय गुप्ता, सचिन गुप्ता हर्ष गुप्ता को पीएचसी मुंगरा ले आए जहां पर इन तीनों की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के पिता ने तीन नामजद व दर्जन से अधिक अज्ञात दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दी है।इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि तहरीर मिली दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।