जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर में स्थित रिलायंस ट्रेडर्स शॉपिंग मॉल की ओर से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज, बी एन पी एन इंटर कॉलेज, विज्ञान संजीवनी इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर के इन विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75 % से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं में सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 10 की छात्रा श्रेया उपाध्याय, वैष्णवी, आदि व इंटरमीडिएट में छाया पटेल, आयुषी आदि को मुख्य अतिथि डॉ तुलसी प्रसाद व स्टोर मैनेजर उत्कर्ष ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ तुलसी प्रसाद ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वालो को सफलता जरूर मिलती है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या राजबाला सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित जरूर करें। संचालन मैनेजर उत्कर्ष सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ राहुल , धीरज तिवारी, महेंद्र सिंह, सुशील मिश्रा, पंकज खन्ना व शिवम आदि लोग मौजूद रहे।