जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के सरायभाेगी गांव में अर्धविक्षप्त भाई ने गुरुवार की सुबह फावड़े से प्रहार कर बहन की हत्या कर दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया है। एकाएक हुई इस घटना से परिवार में जहां मातम छा गया है वहीं पूरे गांव के लोग स्तब्ध हैं।सरायभोगी गांव निवासी ननकू राम पटेल की 17 वर्षीय पुत्री श्रद्धा उर्फ गुड़िया सुबह दरवाजे पर बैठकर बर्तन साफ कर रही थी। परिवार के लोग भी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान हाथ में फावड़ा लिए पहुंचा उसका बड़ा भाई 25 वर्षीय पवन कुमार जो अर्धविक्षिप्त है। फावड़े से गुड़िया के ऊपर प्रहार कर दिया। इस दौरान गुड़िया गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गई। घटना के बाद पवन रक्त फावड़ा लेकर वहीं बैठ गया। जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य दौड़े और गुड़िया को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखते ही गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई। वहीं घर पर विक्षिप्त भाई पवन को भी हिरासत में ले लिया। मृत गुड़िया के पिता की तीन वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। घरवालों का कहना है कि पवन अर्धविक्षिप्त है व रोजाना लड़ाई-झगड़ा करता था, लेकिन वह ऐसा कदम उठा लेगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बेटी की मौत के बाद मां सावित्री पटेल का रो-रोकर बुराहाल है।