जौनपुर। बुधवार सुबह क्षेत्र के अमावांकला गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान अधेड़ की मौत के मामले में हत्यारोपी को इलाकाई पुलिस गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासी रामजीत पाल पुत्र बचई और अशोक कुमार पाल पुत्र रामप्यारे के बीच पुराने समय से जमीनी विवाद होता चला आ रहा था।इसी बीच बुधवार सुबह पानी गिराने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें लाठी की चपेट में आने से मौके पर ही अड़तालीश वर्षीय अशोक की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में इलाकाई पुलिस मुकदमा दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान इलाकाई पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील कुमार व हेडकांस्टेबल विनोद कुमार यादव द्वारा हत्यारोपी रामजीत पुत्र बची को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।