जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन की जेब में रखे मोबाइल के ब्लास्ट होने से उसे गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहू में भर्ती कराया गया है। इस घटना से लोग हैरत में पड़ गये है।
बताते हैं कि मड़ियाहूं के मिरदहा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अरशद मुंगराबादशाहपुर विद्युत उपकेंद्र पर पिछले अनेक वर्षों से सरकारी लाईन मैन के रूप में तैनात हैं । शुक्रवार की सुबह वह विभाग के काम से जलालपुर मोटरसाइकिल से गए थे। काम को निपटाने के बाद वह दोपहर को वापस मुंगरा आ रहे थे। जुमा की नमाज पढ़ने के लिए वह पुनः मड़ियाहूं जाने लगे। मड़ियाहूं के निकट कादीपुर के पास पहुंचे ही थे कि जेब में रखा उनका मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते उनके जांघ में गंभीर चोटें आई हैं। इसी के साथ ही उनकी उंगली में भी गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगो की मदद से उनके घर मिर्दहा मुहल्ले में वाहन से पहुंचाया। जहां पर स्थानीय चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। उनकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।