जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रेलवे लाइन के पास एक अधेड़ ने अपनी आंखों में पट्टी बांधकर सुहेलदेव एक्सप्रेस के सामने कूद गया। जिससे उसकी ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत का मंजर जिसने भी अपनी आंखों से देखा वह सिहर गया।
थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पर सुबह 6:00 बजे एक अधेड़ को टहलते हुए वहां शौच कर रहे कुछ लोगों ने देखा। तभी दिल्ली से गाजीपुर जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई आ पहुंची। जब तक ट्रेन आगे बढ़ती अधेड़ ट्रेन के आगे फटाफट आंखों में पट्टी बांधकर कूद गया। जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन के आसपास शौच कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर मौके पर पहुंचा तो अधेड़ की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने सूचना बरसठी थाना पुलिस को दिया मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मृतक की पहचान किया जो
गोठांव गांव निवासी लालबहादुर यादव पुत्र ननकू यादव बताया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया तो मृतक का सही शिनाख्त हो सका। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में सब सामान्य था मृतक आत्मघाती कदम कैसे उठाया यह समझ से परे है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच किया जा रहा है।