जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोन्दालपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप घायल हो गया।।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी समरजीत (36) व मनोज यादव(30)अपने छप्पर में बैठे हुए थे तभी आकाशीय बिजली गिरी जहां दोनो उसके चपेट में आ गए जहां दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में स्वजन अस्पताल लेकर जा रहे थे रास्ते में ही समरजीत यादव की मृत्यु हो गई वही दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा है वही प्रशासनिक अधिकारी मौके पंहुच कर विधिक कारवाई में जुट गए ?