जौनपुर। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व कैबिनट मंत्री स्वतंत्र देव सिह के 30 मई को शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के सुइथाकलां में आ रहे है। उपमुख्यमंत्री मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ लखनऊ की एक शादी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बुधवार को लगभग दोपहर एक बजे मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ लखनऊ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी की भतीजी निहारिका की शादी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन 30 मई को होगा। जिसको लेकर उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने हेलीपैड बनने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल से 900 मीटर की दूरी पर बाल संरचना शिक्षण संस्थान लालापुर में हेली पैड बनना है। जिसको लेकर हेलीपैड स्थल और शिक्षण संस्थान काफी प्रशासन ने निरीक्षण किया है। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक पं. राम सन्मुख तिवारी, पत्रकार प्रणय तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशांत पाडेय, डा. राणजंय सिह, प्रधानाचार्य संतोष पांडेय, थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर एसडीएम, सीओ ने हेलीपैड का निरीक्षण किया ।