जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगूपुर कला गांव मे पानी निकासी को लेकर दो पक्षों मे चले लाठी डंडे में कुल सात लोग घायल हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बीबीगंज चौकी क्षेत्र के अरगूपुर कला गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के विवाद में चले लाठी डंडे से दोनों पक्षों से उक्त गांव निवासी 75 वर्षीय शिव मूरत पुत्र सितई, 32 वर्षीय राम अनुज पुत्र शिवमूरत, 78 वर्षीय श्रीराम पुत्र सितई, 30 वर्षीय लालमती पत्नी राम अनुज, 30 वर्षीय सीमा पत्नी सनी, 60 वर्षीय सभाजीत पुत्र जयराम 35 वर्षीय खुशी पत्नी राम भुवन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार राजकीय चिकित्सालय में कराया गया।