जौनपुर। नेवढिया थाना क्षेत्र के मेउढ़िया गांव में आबादी की जमीन में टीनशेड रखने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रामनगर सीएचसी इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल होते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। घटना को लेकर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
शुक्रवार की सुबह 9:30 मेउढ़िया गांव के अशोक पटेल धर्मेंद्र पटेल व सूबेदार पटेल आबादी की जमीन में टीनशेड लगा रहे थे तभी उनका चचेरा भाई संजय पटेल पुत्र स्व. जयराम पटेल ने आकर उन तीनों से कहा कि यह मेरी आबादी की जमीन है। जिसके बाद कहासुनी हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। आरोप है कि अशोक पटेल भागकर घर में गया और घर के अंदर से एक बड़ी चाकू ले आकर संजय पटेल पर चाकू से वार कर दिया जब तक संजय पटेल संभल पाता तब तक उसे कई चाकू पेट में लग चुका था और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बताया जाता है कि उसके बावजूद तीनों लात-घूसों से उसकी पिटाई करते रहे। आसपास के लोगों द्वारा ललकारने पर तीनों वहां से भाग गए। चाकू से घायल संजय जमीन पर तड़पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची नेवढ़िया थाने की पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गई जहां से हालत गंभीर होते देखकर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। करीब 11:00 जिला अस्पताल से घायल संजय पटेल को ट्रामा सेंटर वाराणसी बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। घायल को इलाज के लिए भेजने के बाद पुलिस ने दबिश मारकर आरोपी अशोक पटेल एवं धर्मेंद्र पटेल को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिला है इसलिए मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। घटना की जानकारी किया जा रहा है फिलहाल घायल संजय पटेल की हालत गंभीर बनी हुई है।