Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। साइबर क्राइम गिरोह के 9 सदस्यों को मड़ियाहूं पुलिस एवं साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जौनपुर। साइबर क्राइम गिरोह के 9 सदस्यों को मड़ियाहूं पुलिस एवं साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस को धोखाधड़ी करके लोगों के खाते से रुपए उड़ाने वाले एक अंतर प्रांतीय गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है। आरोपियों के पास से 33 पासबुक 12 चेक बुक नौ मतदाता पहचान पत्र साथ आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, तीन श्रम कार्ड कार्ड, एटीएम कार्ड व12600 नगद बरामद किया गया। पुलिस ने 62284 रूपये विभिन्न खातों में होल्ड भी कराया है। जांच के बाद इन पैसों को पीड़ितों को वापस कराया जाएगा।
पुलिस की माना जाए तो मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की फोन पर साइबर ठगों ने फोन कर खाते की निजी जानकारी ली। उसके बाद पांच बार में 99020 रूपए खाते से ऑनलाइन ठगी कर ट्रांसफर कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो कई बातें खुलकर सामने आई।
एस पी डॉ. अजय पाल शर्मा ने इसके लिए दो टीमों का गठन किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहयोग से आरोपियों की पहचान की। लोकेशन लिया गया तो पता चला कि अलीगढ़ में सभी है। ऐसे में मड़ियाहूं पुलिस साइबर सेल टीम को जनपद अलीगढ़ गई।वहां से कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में महेश बाबू निवासी धावरी थाना अकबराबाद जिला अलीगढ़, अंशुल कुमार गौतम निवासी खेड़िया रफीमतपुर थाना अतरौली, विपिन कुमार निवासी धौरी थाना अकराबाद, महेश निवासी पिलखुनी थाना अतरौली, आशुतोष आनंद उर्फ सोनू निवासी धौरी थाना अकराबाद जिला अलीगढ़, नितिन कुमार निवासी चौधेरा थाना छतारी, अंकित निवासी चौधेरा थाना छतारी, मृदुल निवासी उमरारा थाना डिबई, कपिल निवासी चौधेरा थाना छतारी जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि दो और आरोपी इंसाफ निवासी भंडारा थाना जुरहरा जिला भरतपुर राजस्थान व मनीष पुत्र धर्मपाल निवासी गढ़िया थाना अतरौली जिला अलीगढ़ का नाम प्रकाश में आया है इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी टीम में मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह, साइबर एक्सपर्ट ओम प्रकाश जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!