जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के निकाय चुनाव में 4639 मतों से मुंगरा भाजपा प्रत्याशी कपिल मुनि चुनाव जीतने में सफल रहे। चुनाव जीतने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। लोग उन्हें बधाई देते देखे जा रहे हैं।
उपरोक्त निकाय चुनाव में जहां भाजपा 9607 मत पाकर जीत दर्ज किया वही बसपा के मो 0 जफर 4968 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे तो सपा प्रत्यासी उमा शंकर चौरसिया 3345 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार चौथे स्थान 220 मत पाकर पर आप के मिठाई लाल तो पांचवे स्थान पर कम्युनिस्ट के राजकुमार 143 मत पाकर संतोष करना पड़ा।