जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के डीहअसरफाबाद गांव में बीती देर शाम दो सगे चचेरे भाईयों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान एक ने दूसरे को चाकू मार दिया। जिसका वाराणसी स्थित एक अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जाता है कि गांव के अनुसूचित जाति के पंकज गौतम और राजेश गौतम दो चचेरे भाईयों के बीच मंगलवार देर शाम किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। जिसमें पंकज गौतम पुत्र राम सेवर द्वारा राजेश को चाकू मार दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है लेकिन स्थिति नाजुक बनी हुई है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि कार्रवाई चल रही है आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।