जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के कुंवरपुर में मंगलवार की शाम पैर फिसलने से तालाब में गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी ।
उक्त गांव निवासी राजकुमार सिंह (65) पुत्र स्व. उदयराज सिंह नौ मई दिन मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे गांव में ही तालाब की ओर शौच करने गये थे और अचानक उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गये। पास मौजूद बच्चों ने देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े और किसी तरह से उनको तालाब से बाहर निकाला और एम्बुलेन्स की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले गये। जहां चिकित्साधिकारी ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।