जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार की सुबह तहसील अध्यक्ष कंसराज यादव की अध्यक्षता में बैठककर निंदा प्रस्ताव किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि केराकत के 8 अधिवक्ताओं को प्रशासन ने प्रताड़ित करने के लिए फर्जी मुकदमों में फंसाया है जिसकी निष्पक्ष जांच किसी सक्षम मजिस्ट्रेट से कराई जाए और अधिवक्ताओं द्वारा दिया गया तहरीर पर यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया जाए। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने एसडीएम लाल बहादुर को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग किया कि केराकत तहसील के 8 अधिवक्ताओं पर अज्ञात मुकदमे कराए गए हैं उसको वापस लिया जाए और अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए पत्र को संज्ञान में लेकर कारवाई किया जाए। अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर तहसील बार एसोसिएशन ने निंदा प्रस्ताव पास करते हुए 2 दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चले गए। बैठक के बाद एसडीएम को अध्यक्ष कंसराज यादव, महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल यादव, पूर्व अध्यक्ष सूर्यमणि यादव समेत अन्य अधिवक्ताओं ने पत्रक सौपते हुए कहा कि केराकत तहसील के अधिवक्ताओं के साथ अगर न्याय नहीं हुआ तो अधिवक्ता अनिश्चित काल लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।