जौनपुर। शाहगंज कोतवाली के बड़ागांव बाजार में सड़क दुघर्टना में टैम्पो व बोलोरो की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 40 वर्षीय उमाशंकर पुत्र राम उजागिर व 38 वर्षीय गुड्डू यादव पुत्र जियालाल बीती रात टैम्पो से घर जाने के लिए शाहगंज आ रहें थे कि बड़ागांव बाजार में तेज रफ्तार बोलोरो ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।