Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सहज जन सेवा केन्द्र की आड़ में चल रहा है रेलवे टिकट का गोरखधंधा।

जौनपुर। सहज जन सेवा केन्द्र की आड़ में चल रहा है रेलवे टिकट का गोरखधंधा।

जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में सहज जनसेवा केन्द्रो पर रेलवे टिकट का गोरख धंधा तेजी से चल रहा है क्योकि गर्मी महीने में सादी विवाह का आयोजन और बड़े शहरो से बच्चों के स्कूल की छुट्टी को लेकर टिकट न मिलने पर सहज जनसेवा केन्द्र वाले इसका भरपूर फैदा उठा रहे है उपभोक्ताओं को टिकट न मिलने के कारण जनसेवा केन्द्रो से टिकट दर से तीन गुना दाम देकर टिकट खरीदना पड़ रहा है
उपभोक्ताओं का कहना है कि आजाद नगर, शिवनगर, पेसारा बाजार, देवकली, मुफ्तीगंज जैसे बाजारों में रेलवे के एक टिकट पर तीन गुना दाम देना पड़ रहा है। सहज जनसेवा केन्द्रों पर टिकट का गोरखधंधा जोरो में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!