Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी का बढ़ाया गया दायरा, 16 गावों के साथ गश्त जारी।

जौनपुर। मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी का बढ़ाया गया दायरा, 16 गावों के साथ गश्त जारी।

राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा रिपोर्टर
जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज चौकी की दायरा कोतवाल आदेश त्यागी ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया। उन्होंने पुलिस चौकी क्षेत्र में नजदीक के आठ गांव और जोड़ दिए। इसके पहले पुलिस चौकी क्षेत्र में केवल आठ गांव थे जो अब बढ़कर कुल 16 गांव हो गए। बढ़े हुए गावों में पुलिस ने गश्त लगाना शुरू कर दिया है।
कोतवाल ने बताया कि जो गांव मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी से जोड़े गए हैं वे पहले केराकत थाना के अंतर्गत थे। थाना क्षेत्र से गावों की दूरी अधिक थी जबकि वे मुफ़्तीगंज चौकी क्षेत्र से नजदीक थे। गावों के दूर होने से वहां किसी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को पहुंचने में देरी होती थी। जिसके कारण बेहतर पुलिसिंग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि जोड़े गए नए गावों में अब बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी। किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस अत्यंत कम समय में गावों में पहुंच सकेगी। नए गावों के जुड़ने से जहां मुफ़्तीगंज पुलिस उत्साहित है वहीं नागरिकों में भी संतोष बढ़ा है।
मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी में वर्तमान में एक प्रभारी समेत एक उपनिरीक्षक और कुल 8 कांस्टेबल तैनात हैं। अब एक एक कांस्टेबल के जिम्मे दो दो गावों की जिम्मेदारी है।
पुलिस चौकी क्षेत्र में पहले से जुड़े गांव
इसके पहले चौकी क्षेत्र में केवल आठ गांव भोगीपट्टी, कन्हौली, सोसापट्टी, गद्दीपुर सूचितपुर, देवाक़लपुर हरिकरन पट्टी, अहन सोनखरी, मुर्तजाबाद और मुफ़्तीगंज उदियासन गांव ही थे।
अब इसमें नए जोड़े गए गांव
मुफ्तीगंज में अब आजादनगर, मुरारा, पतौरा, मटियारी, बेलाव, कटहरी, पटखौली और विजईपुर गावों को जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!