जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के एक गांव में बीती रात फत्तुपुर से बारात आई थी।लडकी पक्ष के घर काम करने आई अपनी दादी के साथ एक पाच वर्षीय बच्ची के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया।बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज ले गए जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को फत्तूपुर से बारात आई थी।इसी बारात में गांव के ही वनवासी जनजाति की महिला अपने घर की बच्चियों को लेकर आई थी।देर रात जब जलपान की शुरुवात हुई तो किसी ने उस वनवासी महिला के साथ आई पाच वर्षीय बच्ची को बहका फुसलाकर अपने साथ लेकर गया और उसके साथ बलात्कार किया।बच्ची के साथ गए बच्चो ने कहा की एक युवक चाउमिन खिलाने के लिए कहकर हम सबको अपने साथ लिवा आया ।फिर हम लोगो को चाउमिन दिलवाकर बच्ची को टेंट के पीछे लेकर चला गया।काफी देर तक जब वह नही आई तो उसने इसकी सूचना महिला( पीड़िता की दादी) को दिया।महिला ने भी काफी देर तक खोजा तभी वह खून से लथपथ बच्ची आई ।सबलोग उसे देखकर घबरा गए और इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पीड़िता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज पहुंचे जहा उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहा से भी उसे वाराणसी भेज दिया गया। इस संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ल ने बताया की पीड़िता की माता के तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है।मौके पर उच्च अधिकारी भी पहुंच कर जानकारी रात मे ही ले चुके है। पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है।यही बात क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने भी कही।मौके पर पुलिस भी लगाई गई है।