मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर) । पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे आभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछली शहर अतर सिंह के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने मुंगराबादशाहपुर थाना के टाप टेन अपराधी भुवाल पासी पुत्र रामलखन पासी निवासी पुरऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर के विरुद्ध थाना मुंगराबादशाहपुर पर मु0अ0सं0 243/2020 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि० पंजीकृत था जिसमें अभियुक्त भुवाल पासी उपरोक्त जमानत करा लिया था के जामानतदार राममूरत पुत्र राम तवंकल निवासी पुरऊपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर एवं चन्दन पुत्र राकेश निवासी भीखपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर को माननीय न्यायालय में हाजिर कराकर अभियुक्त भुवाल पासी उपरोक्त की जमानत निरस्त कराया गया । उक्त जानकारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी । उन्होंने बताया कि अभियुक्त भुवाल पासी उपरोक्त थाना हाजा का दुराचारी एच एस 52 ए मजारिया है तथा उसके विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाने में अब तक लगभग 20 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं । उन्होंने भुआल पासी के आपराधिक इतिहास की चर्चा करते हुए कहा है कि उसके विरुद्ध पहला मुकदमा मुंगराबादशाहपुर थाने में 1995 मे अपराध संख्या 262/1995 धारा 457/380 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था उसके बाद 2-मु० अ० सं० 70/1996 धारा 25 आर्म्म एक्ट, 3-मु0 अ0 सं0 467/ 1997 धारा 60 आबकारी अधि० , 4- मु0 अ0 सं0 577/ 1997 धारा 110 जी सीआरपीसी ,
5. मु0अ0सं0 289/1998 धारा 20एनडीपीएस एक्ट ,6. मु0अ0सं0 290/1998 धारा 25 आर्म्म एक्ट 7. मु0अ0सं0 422/1998 धारा 20एनडीपीएस एक्ट 8. मु0अ0सं0 100/2000 धारा गुण्डा अधि0 9. मु0अ0सं0 193/2000 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना ,10.मु0अ0सं0 329/2006 धारा 8/20 एनडीपीएश एक्ट 11 . मु0 अ0 सं0 839/2010 धारा 60 आबकारी अधि0 12.मु0अ0सं0 1022/2010 धारा 3/25 आर्म्स 13.मु0अ0सं0 174/2011 धारा 60 आबकारी अधिनियम,14.मु0अ0सं0 175/2011 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,15.मु0अ0सं0 701/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 16.मु0अ0सं0 57/2017 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर 17. मु0 अ0 सं0 530/2019 धारा 457/380/411 आईपीसी भा.द.वि. 18.मु0अ0सं0 17/2020 धारा 457/380/411 भा.द.वि.19.मु0अ0सं0 22/ 2020 धारा 411/414 भा.द.वि ,20.मु0अ0सं0 243/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।