जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र में सोमवार शाम सात बजे के आसपास आया तेज आंधी तूफान व बरसात के कहर से शहाबुद्दीनपुर गांव में शिवशंकर मुसहर नई कालोनी बनवा रहे थे जिसकी दो दीवाल तेज तूफान व पानी के बीच गिर गई वही श्यामपाल निषाद निवासी नैपुरा अपना एक मकान बनवा रहे थे उसकी दीवाल भी हवा के तेज झोको से गिर गई।
औरनैपुरा बाजार में सड़क किनारे गोमती रख कर चाय पानी व टिकिया समोसा बनाने वाले महेंद्र माली, संदीप नागर आदि लोगो का टीनशेड उड़ गया। वही सड़क पर सोसा पट्टी गांव में एक नीम का पेड़ गिर जाने से रात में गाड़ियों का आना जाना बंद रहा। पेड़ को सुबह काटकर हटाया गया तभी आने जाने वालों को राहत मिली ।