जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के परसथ गांव में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 28 अप्रैल को किया गया है। कथा का आयोजन गांव के मां दुर्गा माता मंदिर पर किया गया है। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कथा वाचक श्री विद्याधर महाराज भक्तों को कराएंगे। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान पंडित सुरेश कुमार काशीनाथ पाठक रहेंगे। श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी करेंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मछली शहर डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक मड़ियाहूं श्रीमती लीना तिवारी, पूर्व विधायक मुंगरा बादशाहपुर श्रीमती सुषमा पटेल, विधायक आर के पटेल के अलावा सहयोगी रूप में विनोद कुमार सेठ रामबली आभूषण भंडार मौजूद रहेंगे।