जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र में सोमवार को लड़की भगाने का एक आरोपी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जब इलाकाई पुलिस क्षेत्र भ्रमण कर रही थी।पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय को भेज दिया।बतौर पुलिस थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर जनपद के करौदीकला थाना क्षेत्र के तिवारी का पूरा गांव निवासी शिवेन्द्र पाण्डेय पुत्र छोटेलाल पाण्डेय लड़की भगाने के मामले में मुकदमा संख्या 62/2023 धारा 363 भा द वि से सम्बंधित वांछित आरोपी था। जो सोमवार को इलाकाई पुलिस के उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया व हमराही हेड कान्सटेबल अजय सिंह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में हत्थे चढ़ गया।मामले मे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई के साथ ही उसे न्यायालय को भेज दिया गया।