जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड कार्यालय में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी हरिहर लाल को जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
हरिहर लाल पर शिकायत है कि उन्होंने नैपुरा और कन्हौली गांव का भुगतान पंचायत गेटवे से बाहर कहीं अन्यत्र जाकर किया है। जिसे जिला पंचायत राज अधिकारी ने गंभीर वित्तीय अनियमितता माना है।
उन्होंने अन्य ग्राम सचिवों को चेताया हुए कहा कि यदि कोई भी ग्राम पंचायत सचिव पंचायत गेटवे से बाहर जाकर कहीं अन्यत्र से भुगतान करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा बल्कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत सचिव हरिहरलाल के निलंबन से ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप मचा है। माना जा रहा है कि जिला पंचायत राज अधिकारी के इस कदम से सचिवों की मनमानी पर अंकुश लगेगा।
खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज रवि सिंह से सम्पर्क फोन द्वारा किया तो उन्होंने बताया कि उनके निलंबन का आदेश प्राप्त हो गया है ।