Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कमासिन ड्रेन का राज्यसभा सांसद ने किया निरीक्षण, सफाई का दिया निर्देश!

जौनपुर। कमासिन ड्रेन का राज्यसभा सांसद ने किया निरीक्षण, सफाई का दिया निर्देश!

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने ग्राम समसपुर से आमोध तक जाने वाली कमासिन ड्रेन की अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सफाई के लिए निर्देशित किया।
राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने अधिशाषी अभियंता नहर विपिन कुमार, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनू राम, जेई नहर विभाग विशम्भर सिंह, अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी आदि अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर कमासिन ड्रेन की साफ सफाई न होने के चलते नहर का पानी गुड़हाई सरोज बस्ती,कटरा, गोरैयाडीह, सटवां, मुंगरडींह, नई बाजार समेत कई गांवों और मुहल्लों मे घुस जाता है जिसके चलते कई गांवों के खेत लबालब भर जाते है।फसलें बर्बाद हो जाती हैं।उक्त नहर की सफाई काफी साल पहले हुई थी। निरीक्षण करने के बाद राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अधिशाषी अभियंता विपिन कुमार, उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया व अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन सप्ताह के भीतर कमासिन ड्रेन की सफाई पूरी हो जानी चाहिए। अधिकारियों ने सांसद को आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र उक्त समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू ) व उमाशंकर गुप्ता ने राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू कराया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, कानूनगो निर्भय कुमार, आलोक गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, संतोष गुप्ता, रंजीत भोजवाल, सीके गुप्ता, विनय सिंह , पिंटू सिंह, गोपाल केसरी, धीरज केसरी, रोहन पांडेय, नागेंद्र मोदनवाल व ओमकार केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!