जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने बीती रात सेंध मारकर सरकी बाजार में अजमत नामक व्यक्ति के शैलून की दुकान से इनवर्टर, बैटरी, नगदी समेत 25 हजार का सामान चोर ले गए। जबकि महज 24 घंटे पहले ही उक्त चौकी अंतर्गत ही अकबरपुर मठिया ग्राम में 80 हजार की पम्पिंग सेट के सामान की चोरी को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया।
बताते चलें कि एक महीने के अंदर लगातार तीन चोरियां होने के बाद भी सरकी चौकी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। अभी तक किसी चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका। इससे पुलिस की निष्क्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।