जौनपुर। सिंगरामऊ से कचहरी मुकदमा देखने आए व्यक्ति की कलेक्ट्री परिसर में स्थित शौचालय में मिली लाश से सनसनी फैल गई है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय नन्हे लाल निषाद गुरुवार के दिन अपने एक मुकदमे की तारीख देखने के लिए कलेक्ट्री कचहरी आए हुए थे। अचानक उन्हें शौच लगने के कारण वह कलेक्ट्री कचहरी के पीछे बने शौचालय में गए और वहीं गिर कर उनकी मौत हो गई। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति शौचालय में गया तो उसने देखा दरवाजा नहीं खुला है और एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके शोर मचाने पर काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मियांपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र मिश्रा बहुच गए और उसकी लाश को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। मृतक के पास से मिले आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से उसके घर फोन द्वारा पुलिस ने सूचना दिया। परिजन भी सूचना के बाद पहुंच गए। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।