जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के समीप गेट संख्या 62 के पास रखे रेलवे पटरी पर लगने वाले लोहे की प्लेट के साथ बीती रात दो चोर को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया ।
नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार पुत्र राम सागर व सूरज गुप्ता पुत्र स्व संग्राम गुप्ता बुधवार की रात स्टेशन समीप बने रेलवे फाटक संख्या 62 के पास रखे रेलवे पटरी पर लगने वाला सी एस टी प्लेट चोरी कर खुटहन रोड स्थित नाले के पास रख रहे थे। दूसरी बार प्लेट लेकर जाते समय गश्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक आर एल किस्कू व हेड कांस्टेबल हरीनाथ यादव की नजर दोनों चोरों को बाइक पर सामान लादते दिखाई दे गये । इतने में उपनिरीक्षक ने दोनों युवकों को बाइक समेत पकड लिया ।पूछताछ के दौरान चोरों के निशानदेही पर चोरी के तीन प्लेट खुटहन रोड स्थित नाले के पास से बरामद करते हुए। रेलवे एक्ट की धारा में पाबंद कर सूरज का चालान न्यायालय भेज दिया।वही नाबालिक दीपक कुमार को बाल सुधार गृह भेजा गया।