जौनपुर। शिक्षा भी एक सेवा कार्य एवं जीवन का प्रकाश है। शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि है गुरु की सेवा से ही सब कुछ मिलता है।
उक्त बातें सुखराम मेमोरियल बालिका इंटर कालेज बगथरी मुरारा के प्रांगण में बच्चो एवम अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कही उन्होंने कहा कि जो सम्मान गुरुओं का इसके पहले था वह अब नही, पहले गुरु अपने शिष्य को मारपीट देते थे बालक अपने अभिभावक से कहता नही था लेकिन अब वैसी बातें नही गुरु का दर्जा भगवान से ऊंचा माना जाता है बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को गुरु ही परखता था ।
बच्चो ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की बहादुरी का परचम,देश रंगीला प्रोग्राम व उनके नृत्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है राज्यपाल से पुरष्कृत प्रबंधक सेचू राम गुप्त ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रामचन्द्र राय ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यो की सराहना किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सम्हार यादव, इन्द्रसेन सिंह गुड्डू, अंजनी सिंह, रणजीत सिंह, विनोद राय, प्रदीप विश्वकर्मा, राम सूरत सरोज, संजय दुबे, संजय यादव, श्रीकांत चौरसिया, मुकेश गुप्ता, ज्ञान चंद चौहान, दिनेश पांडेय आदि लोगो की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज जौनपुर डॉ सत्येंद्र सिंह तथा सफल संचालन राणा प्रताप सिंह ने किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्त ने आए हुए सभी अतिथियो व अभिभावकों को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार ज्ञापित किया।