Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 250 किलो अवैध गांजा पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार।

जौनपुर। पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 250 किलो अवैध गांजा पकड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सुबह साढ़े छः बजे मुंगरा की ओर से आ रही एक डीसीएम ट्रक से 250 किलो अवैध गांजा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार पकड़े गए अवैध गांजे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में प्र0उ0नि0 पन्नेलाल यादव मय टीम द्वारा रोक थाना जुर्म जरायम करता हुआ मुंगराबादशाहपुर कस्बे में मौजूद था कि सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ मय टीम के आकर मिलने और भारी मात्रा में अवैध गांजा के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से अवगत कराये।
उक्त सूचना पर विश्वास करके संयुक्त टीम द्वारा प्रयागराज की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग सघन रुप से की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप एक डीसीएम MH 18 BA 0529 में 250 किग्रा अवैध गाजा, दो मोबाइल फोन के साथ तीन अभियुक्त दिवाकर निसाद पुत्र जीत नारायण निवासी गढ़वा थाना अहिरौला जिला आजमगढ़, अनिल कुमार सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह निवासी ग्राम पढ़वा थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़, राजीव कुमार पुत्र तिलक सिंह यादव निवासी ग्राम सोरायपदा थाना अजीतमन जिला औरैया गिरफ्तार हुए। जिसको थाना हाजा लाकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष पन्नेलाल यादव ने बताया कि इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार के अनुसार अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए के है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी थानाध्यक्ष पन्नेलाल यादव थाना मुंगराबादशाहपुर , हे0का0 ओमप्रकाश मिश्रा, हे0का0 संजीव कुमार सिंह, का0 गया प्रसाद पटेल, का0 सुनील यादव, का0 लक्ष्मण यादव,उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ मय टीम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!