Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हनुमान जयंती पर आलमगंज में निकली भव्य शोभायात्रा।

जौनपुर। हनुमान जयंती पर आलमगंज में निकली भव्य शोभायात्रा।

जौनपुर। बरसठी विकास खंड के आलमगंज में श्री हनुमान के जयंती के अवसर पर गुरुवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना आदि गानों और भजनों पर भक्त झूमते हुए चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा में सजी मनमोहक झांकियां लोगो के आकर्षक का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा आलमगंज स्थित शिवमंदिर मेला मैदान से प्रारंभ होकर पूरे बाजार व कस्बे का भ्रमण किया। जिसमें भक्तों की भारी-भीड़ रही और जय हनुमान के गगन-भेदी नारे लगे। शोभायात्रा से पहले भगवान श्री हनुमान जी के स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा में हर आयु वर्ग के लोगों में गज़ब का उत्साह देखा गया। यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवाजन जमकर थिरकते रहे। सुरक्षा में बरसठी पुलिस मुस्तैद रही। शोभायात्रा में मुख्यरूप से किसान सेठ, सूरज गुप्ता, सौरभ सिंह, बृजेश दुबे, मनीष मिश्रा, संतोष सिंह, लल्लू गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!