जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी एक युवक मंगलवार की शाम धोखाधड़ी का शिकार होकर अपने बैंक खाते से अट्ठारह हजार रुपए गंवा बैठा। बुधवार को उसने थाने में अज्ञात ठगबाजो के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा के व्हाट्सएप पर संदेश आया कि हम पासपोर्ट कोरियर सेवा से है। मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया था। उसने कहा कि दिए गए लिंक पर आप तुरंत पांच रुपए भेजिए तभी आप तक पासपोर्ट पहुंच पायेगा। राजकुमार ने दिए गए लिंक को खोल उसके मुताबिक पांच रुपए मोबाइल बैंकिंग से भेज दिया। देर रात उसकी मोबाइल पर 18499 रूपये डेविड का मैसेज आ गया। सुबह दस बजते ही वह भागकर यूबीई शाखा तिघरा पहुंचा। जहां उसे पुलिस थाना पर जाने की सलाह दी गई।