जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के जमदरा (मदनकोल) गांव में एक विवाहिता द्वारा पिता पुत्र पर छेड़खानी मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।जानकारी के अनुसार युवती ने गांव के हीं कमलेश शुक्ल पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये कहा कि मुझे अकेली पाकर कमलेश शुक्ल गलत नियत से हमारे साथ छेड़खानी करने लगे,मेरे विरोध करने तथा चिल्लाने पर कमलेश शुक्ल का लड़का द्वेश शुक्ल मौके पर पहुंच गया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुये मेरी पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये दोनो हमारे घर पहुंचकर खपरैल का मकान क्षतिग्रस्त कर दिये। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 354, 504, 506, 427 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।