Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का समापन समारोह संपन्न।

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का समापन समारोह संपन्न।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के प्रयागराज मार्ग पर स्थित प्रो. रामनाथ पाण्डेय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजन के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ।


शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव प्रकाश पांडेय द्वारा किया गया। अपने संबोधन में सचिव प्रकाश पांडेय ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम से छात्राओं को अनुशासन, आज्ञापालन आदि के साथ ही अनेक बाते जानने और सीखने को मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं को अनेक प्रकार के राष्ट्रीय महत्व के विषय में अत्यधिक जानने समझने के साथ ही सीखने को मिलता है। कार्यक्रम के पूर्व रमेश यादव ने सचिव प्रकाश पांडेय का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कालेज की प्राचार्य मंजू लता सिंह ने छात्राओं को अनुशासन, आज्ञापलन के साथ ही कड़ी मेहनत की सीख दी।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बिंदू ने राष्ट्रीय सेवा योजन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम भी छात्राओं ने पेश किया। रिया और श्रेया ने आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी बिंदू पटेल,दीपक तिवारी, डा कमलेश पांडे, रविशंकर शुक्ल, रमेश यादव, ज्योति पांडे, संजू मिश्रा, अल्पना सिंह, लक्ष्मी मौर्य, धीरज आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!