जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में विद्युत कर्मियों द्वारा किए जाने वाले 72 घंटे के हड़ताल को लेकर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया और सहयोग की अपील भी किया है।
देर शाम को स्थानीय नगर पालिका परिसर में व्यापारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें विद्युत आपूर्ति एवं अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने कहा कि विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। बिजली समस्या को लेकर किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन किए जाने से अव्यवस्था हो सकती है । उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान कराए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने भी मौजूद लोगो से सहयोग की अपील किया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त, विश्वनाथ जायसवाल, मोलू जायसवाल, विश्वनाथ गुप्त, प्रताप मोदनवाल, नन्दलाल, निहित केसरवानी,आशीष गुप्ता, के के गुप्त, मनीष केशरी, बकरीदी, जतिन अग्रवाल, सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में विद्युत कर्मियों द्वारा किए जाने वाले 72 घंटे के हड़ताल को लेकर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया और सहयोग की अपील भी किया है। देर शाम को स्थानीय नगर पालिका परिसर में व्यापारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें विद्युत आपूर्ति एवं अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने कहा कि विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने पर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। बिजली समस्या को लेकर किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन किए जाने से अव्यवस्था हो सकती है । उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान कराए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने भी मौजूद लोगो से सहयोग की अपील किया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त, विश्वनाथ जायसवाल, मोलू जायसवाल, विश्वनाथ गुप्त, प्रताप मोदनवाल, नन्दलाल, निहित केसरवानी,आशीष गुप्ता, के के गुप्त , मनीष केशरी ,बकरीदी,जतिन अग्रवाल, सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।